संदेश

LOVE SHAYARI, SHAYARI SANGRAH, HINDI SHAYARI

चित्र
बिन कहे बहुत कुछ आंखों से बोलने लगी हो आजकल दिल का राज खोलने लगी हो नसीब बनकर उम्र भर के लिए करीब आ जाओ हर वक्त मेरे ख्वाबों खयालों में प्यार बनकर रहने लगी हो तुमसे इस तरह मोहब्बत हो गई है दूर होना पड़ा दुनिया से अपना वजूद मिट जाएगा जो साथ मिल जाएगा उम्र भर के लिए जिंदगी में सुकून हो जाएगा love shayari नजर से नजर मिलते ही मुस्कुराकर यूं मोहब्बत का रस घोलने लगी मुझमें प्यार का असर होने लगा अपने साथ मेरे दिल का करार ले गई HINDI SHAYARI SANGRAH 1. Shayari sangrah 2.  हिंदी शायरी 3.  हिंदी शायरी   4.  हिंदी मजेदार - शायरी संग्रह   5.  कविता   6.  नई शायरी   7.  मजेदार - शायरी संग्रह   8.  मनोज कुमार   9.  रस भरी शायरी   10.  मोहब्बत भरी - शायरी संग्रह   11.  विशाल शायरी संग्रह   12.  शायरी - मस्ती   13.  शायरी का जलवा   14.  शायरी का तड़का   15.  शायरी डायरी   16.  शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर   17.  शायरी मनोज कुमार गोरखपुर   ...

इधर उधर भटकते हुए

इधर उधर भटकते हुए अब जाकर मंजिल के करीब तक पहुंचा हूं यहां तक पहुंचने में क्या क्या तकलीफ उठानी नहीं पड़ी खुशी इस बात की है देर से ही सही मंजिल मिल गई

मेरे दिल का कोना कोना रोशन है

 मेरे दिल का कोना कोना रोशन है तुम्हारे प्यार से तुम्हारे बदौलत जिंदगी गुजारते हैं शान से वरना हमारी औकात क्या थी इस जमाने में मैं भिखारी था राजा हुआ तुम्हारे प्यार के खजाने से

मुलाकातों का सिलसिला

मुलाकातों का सिलसिला यूं ही रोज चलने दो प्यार को धीरे धीरे रोज बढ़ने दो एक क्षण की दूरी ना रहे चाहतों को हर पल करीब रहने दो

वह गुजरती रही

वह गुजरती रही बाहों में बाहें डाल कर मुझे पता न चल सका वह बेवफा हो गई हर वक्त प्यार भी करता रहा आंखों में आंखें डाल कर

प्यार करना चाहता हूं

प्यार करना चाहता हूं हर मोड़ पर मिलने का बहाना चाहता हूं हुस्न की मलिका हो प्यार का खजाना चाहता हूं

बड़ी शिद्दत से किया था मोहब्बत

बड़ी शिद्दत से किया था मोहब्बत ना जाने मेरे प्यार में क्या कमी रह गई सोचा था मुस्कुराएंगे जिंदगी भर उसके साथ रहकर मगर मेरे आंखों में नमी रह गई